रायबरेली। तहसील सलोन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही न बरती जाए और हर समस्या को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग से 31, पुलिस विभाग से 11, विकास विभाग से 06, लोक निर्माण विभाग से 01, नगर पंचायत से 02, वन विभाग से 02 तथा जल निगम से 01 शिकायत शामिल थीं।
डीएम हर्षिता माथुर ने विशेष रूप से भूमि विवादों पर सतर्कता बरतने की बात कही और निर्देश दिया कि विवाद की स्थिति में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर जाकर स्थिति का आंकलन कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम-एसपी ने तहसील दिवस में सुनीं जनसमस्याएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
