• Home
  • State
  • मथुरा डिपो से 6 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू

मथुरा डिपो से 6 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू

मथुरा। तीर्थ स्थल ब्रजभूमि मथुरा में परिवहन सेवाओं को और अधिक सुगम एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जयसिंहपुरा बस स्टेशन से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 6 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया। इन बसों को कैबिनेट मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह तथा एमएलसी योगेश नौहवार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री द्वारा प्रदेश की परिवहन सेवाओं को निरंतर उन्नत किया जा रहा है, जिससे आमजन को सुरक्षित, आरामदायक और सुगम यात्रा की सुविधा मिल रही है। उन्होंने मथुरा की जनता को यह नई सुविधा एक उपहार के रूप में समर्पित किया। शुभारंभ की गई ये इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित, लो-फ्लोर और अत्यंत आरामदायक हैं। इनका संचालन मथुरा से बरसाना, मथुरा से आगरा, मथुरा से फिरोजाबाद और मथुरा से नोएडा मार्गों पर किया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय से आए प्रधान प्रबंधक (संचालन) अनिल कुमार, प्रधान प्रबंधक (एमआईएस) अमरनाथ सहाय, क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल, सेवा प्रबंधक आगरा तुलाराम वर्मा, सक्षेत्र प्रबंधक मथुरा मदन मोहन शर्मा, ताज राजेश यादव, फोर्ट श्रीमती शशि रानी, फाउंड्री नगर दिनेश यादव, बाह सहेनदर सिंह, सक्षेत्र प्रबंधक (वित्त) रविकांत मल्ल, सहायक अभियंता नवनीत गोयल, वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल एवं परिवहन निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी स्विच मोबिलिटी के क्षेत्रीय प्रबंधक कल्लोल बोस सहित कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया मथुरा से आगरा ₹100, मथुरा से बरसाना ₹92, मथुरा से फिरोजाबाद ₹198 तथा मथुरा से नोएडा ₹321 निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम का मंच संचालन नीरज त्रिपाठी, कार्यालय सहायक नोएडा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top