हाथरस। मुख्यमंत्री आवास पर आज हाथरस की सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। यह मुलाकात हाथरस के विकास को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है। विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि वर्षों से लंबित सासनी–विजयगढ़ मार्ग की स्वीकृति देकर उन्होंने हाथरस की जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्र में यातायात और व्यापार दोनों को गति मिलेगी।
साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हाथरस में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए, जिससे जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
अंजुला सिंह माहौर ने मुख्यमंत्री के समक्ष हाथरस में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण शहर के व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगा और नगर का ट्रैफिक बोझ भी काफी हद तक कम होगा।
इसके अतिरिक्त विधायक ने हाथरस को विकास प्राधिकरण का दर्जा देने, एम.जी. पॉलिटेक्निक कीड़ा स्थल पर मिनी स्टेडियम के नवनिर्माण तथा सासनी में छात्रा महाविद्यालय की स्थापना जैसी कई जनहित की मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
उन्होंने बताया कि दो दर्जन से अधिक नई सड़कों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे गए हैं, जिनके निर्माण से हाथरस विधानसभा क्षेत्र का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से सुनते हुए विधायक को भरोसा दिलाया कि “हाथरस उत्तर प्रदेश के विकास का अहम केंद्र बनेगा। सरकार की हर योजना वहां की जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समर्पित है।” मुख्यमंत्री ने विधायक की सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
योगी सरकार की मेहरबानी से हाथरस को मिला विकास का तोहफ़ा





