• Home
  • आगरा
  • लौह पुरुष की जयंती पर एकता की शपथ व दौड़

लौह पुरुष की जयंती पर एकता की शपथ व दौड़

मथुरा/आगरा। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देशों के अनुपालन में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना के साथ मनाया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन में गगन गोयल ने राष्ट्र के प्रति लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान और राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना देश की एकता, अखंडता और समरसता को मजबूत करती है।
मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल द्वारा “रन फॉर यूनिटी” रैली का फ्लैग ऑफ किया गया। यह रैली मंडल कार्यालय से टैंक चौराहा तक निकाली गई, जिसमें आरपीएफ, स्काउट-गाइड, खेल कूद कोटा के कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आरपीएफ द्वारा मार्चपास्ट भी किया गया।
इसी क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टेशन निदेशक आगरा कैंट संतोष कुमार त्रिपाठी और सहायक सुरक्षा आयुक्त आगरा टी के अग्निहोत्री ने आगरा कैंट स्टेशन पर कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। मथुरा जंक्शन पर स्टेशन निदेशक ए पी श्रीवास्तव और सहायक सुरक्षा आयुक्त ए के वर्मा द्वारा भी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस और सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर मंडल कार्यालय, आगरा कैंट तथा मथुरा स्टेशन पर निबंध, वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को परिणाम घोषित होने के बाद पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) शैलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्या, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आफताब अहमद, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा पी राज मोहन, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक विवेक दिवाकर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परि) पवन कुमार जयंत, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धर्मेश कुमार, सीनियर डीईएन एचएम राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू) रजत कुमार, स्टेशन निदेशक आगरा संतोष कुमार त्रिपाठी तथा स्टेशन निदेशक मथुरा ए पी श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top