• Home
  • कानपुर देहात
  • जिलाधिकारी कपिल सिंह ने तहसील डेरापुर में संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं

जिलाधिकारी कपिल सिंह ने तहसील डेरापुर में संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जनसमस्याएं

कानपुर देहात। जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील डेरापुर में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके गुणवत्तापूर्ण, त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में कुल 161 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। विभागवार प्राप्त शिकायतों में — राजस्व विभाग की 77, विकास विभाग 22, पुलिस विभाग 16, जल निगम 4, शिक्षा 3, कृषि 1, स्वास्थ्य 4, बैंक 2, खाद्य रसद 2, सिंचाई 1, नगर पंचायत 2, मंडी 3, पीडब्ल्यूडी 3, समाज कल्याण 1, न्यायालय 2, वन विभाग 1 और विद्युत विभाग की 12 शिकायतें शामिल रहीं।
पेंशन रोकने पर हुई सख्त कार्रवाई
जनसुनवाई के दौरान ग्राम अंगदपुर मौजा गेंदामऊ निवासी देवी प्रसाद पुत्र पन्ना ने शिकायत की कि उन्हें मृतक दिखाकर उनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई है। जिलाधिकारी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराई। जांच में ग्राम सचिव आशीष मिश्रा की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल निलंबन के आदेश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने मौके पर ही निलंबन की कार्यवाही पूरी की। साथ ही, जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिकायतकर्ता की पेंशन तुरंत पुनः चालू कराने के निर्देश दिए।
खतौनी सुधार की शिकायतों का मौके पर निस्तारण
राजस्व विभाग से जुड़ी कई शिकायतें खतौनी में नाम गलत दर्ज होने से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही राजस्व अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए और सही नाम दर्ज कराकर शिकायतकर्ताओं को संशोधित खतौनी सौंपी।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई अवश्य करें।
उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निस्तारण पुलिस और राजस्व टीम के संयुक्त निरीक्षण से किया जाए, ताकि किसी भी पक्ष को न्याय से वंचित न रहना पड़े।
डेरापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चिलौली में बने नवनिर्मित आयुर्वेदिक अस्पताल को शीघ्र हस्तांतरित कर संचालन शुरू करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। साथ ही, उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के भौतिक सत्यापन को फील्ड स्तर पर एक स्तर उच्च अधिकारी द्वारा कराए जाने पर जोर दिया, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, डीएफओ ए.के. पांडेय, पीडी वीरेन्द्र सिंह, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी, डीसी मनरेगा गंगाराम, एसडीएम डेरापुर सुरभी शर्मा, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top