• Home
  • State
  • महरौली और जानू गांव में जलभराव की समस्या पर राहत कार्यों के निर्देश

महरौली और जानू गांव में जलभराव की समस्या पर राहत कार्यों के निर्देश

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने वर्षा ऋतु के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए ग्राम महरौली एवं जानू का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेतों में जमा पानी, क्षतिग्रस्त मकानों और नालियों की सफाई को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने तत्काल राहत कार्यों के निर्देश दिए। ग्राम प्रधानों, सचिवों और लेखपालों को निर्देशित किया कि खेतों में लगे जलभराव को खत्म करने के लिए पंप सेट लगाकर पानी की निकासी कराई जाए। आपसी समन्वय से सभी बाधाओं का समाधान समयबद्ध करने को कहा। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या के निराकरण के विभिन्न सुझाव साझा किए। जिलाधिकारी ने इन्हें गंभीरता से लिया। उन्होंने नालों और पुलियों की साफ-सफाई तत्काल कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम में क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी ली। संबंधित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने लेखपाल, सचिव और उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्रजाक्ता त्रिपाठी को निर्देश दिए। सभी प्रभावित घरों का सर्वेक्षण शीघ्र कराकर नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन मद से भी सहायता प्रदान करने को कहा। इस निरीक्षण में उप जिलाधिकारी गोवर्धन, संबंधित राजस्व कर्मी, ग्राम सचिव और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top