कानपुर देहात में मिले दो अज्ञात नवजात शिशु

पंडित अनुपम दुबे : कानपुर देहात। थाना शिवली और थाना सिकंदरा क्षेत्र में दो अज्ञात नवजात शिशु मिलने की घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि थाना शिवली से चाइल्ड हेल्पलाइन कानपुर देहात को एक अज्ञात नवजात दुधमुंही बालिका मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष शिवली के अनुसार, प्रातः लगभग 7 बजे आलोक कुमार पुत्र जय सिंह, जो शिक्षक हैं, जब विद्यालय जा रहे थे, तब रनिया के अलियापुर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखने पर उन्होंने पाया कि एक नवजात बालिका बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत चौकी इंचार्ज मैथा और थाना शिवली को सूचना दी।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा थाना शिवली से बच्ची को सुपुर्दगी में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी शिवली में दिखाया गया।
वहीं दूसरी घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र के मदनपुर गांव की है, जहां खेतों की मिट्टी में दबा हुआ एक नवजात बच्चा मिला। खेत में बकरी चराने गई एक महिला को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। महिला ने मिट्टी हटाकर बच्चे को बाहर निकाला और ग्रामीणों की मदद से उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई। इसके बाद ग्रामीणों ने थाना सिकंदरा को सूचना दी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण की टीम ने थाना सिकंदरा से बच्चे को सुपुर्दगी में लिया। बाल कल्याण समिति कानपुर देहात के आदेश पर बच्चे को उपचार हेतु जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
दोनों नवजातों के परिजनों की तलाश की जा रही है। यदि किसी को बच्चों के माता-पिता या रिश्तेदारों के संबंध में कोई जानकारी हो, तो बाल कल्याण समिति कानपुर देहात, जिला प्रोबेशन कार्यालय कानपुर देहात, या चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top