पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। थाना अकबरपुर पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेंज, हरीश चंदर, जिलाधिकारी कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से थाने पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने बारी-बारी से प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के विधिक, नियमानुसार तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि लोगों को न्याय मिल सके।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना रूरा में जनसुनवाई की। वहीं, सभी क्षेत्राधिकारीगण ने अपने-अपने सर्किल के थानों पर जनता की शिकायतें सुनीं और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी थाना प्रभारियों ने भी थाने पर आए फरियादियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और न्यायोचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।
समाधान दिवस के अवसर पर हुई जनसुनवाई





