➢ रुरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में दर्दनाक हादसा
कानपुर देहात। थाना रुरा क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब आटा चक्की पर बाजरा पिसाने गया एक किशोर मोहित दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, पिसाई के दौरान चक्की का पत्थर अचानक टूट गया, जिसकी चपेट में आने से मोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशोर की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीणों ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
आटा चक्की का पत्थर टूटने से किशोर की मौत





