कानपुर देहात। कृषि क्षेत्र में नवाचार एवं प्रगति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा, झांसी क्षेत्र द्वारा अपने वार्षिक किसान संपर्क कार्यक्रम “बड़ौदा किसान पखवाड़ा” के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात में एक वृहद किसान मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कानपुर देहात जिला कृषि क्षेत्र में अग्रणी है और यहाँ के किसान आधुनिक तकनीकों के माध्यम से नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं। पांडेय ने किसानों को बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), PMFME एवं एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में 100 से अधिक किसान उपस्थित रहे। पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए तथा ₹5.00 करोड़ से अधिक के कृषि ऋणों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिकता क्षेत्र – झांसी, बैंक ऑफ बड़ौदा से भुवनेश भैरवा, आसमा फातिमा, अंकित बाबले, राकेश कुमार (जिला अग्रणी प्रबंधक), मयंक कटियार, एवं नितिन शंकर सिंह (सहायक जिला अग्रणी प्रबंधक) उपस्थित रहे।
“बड़ौदा किसान पखवाड़ा” के अंतर्गत वृहद किसान मेले का आयोजन





