पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित उपरिगामी पुल (आरओबी/ओवरब्रिज) का लोकार्पण किया गया। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पुल का शुभारंभ किया तथा इसे जनसामान्य के यातायात हेतु समर्पित किया।
मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार जनसुविधा एवं विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। लंबे समय से क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग रहे इस पुल के बन जाने से अब रेलवे फाटक पर लगने वाले लंबे जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों को निर्बाध, सुरक्षित तथा सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त होगी। पुल के संचालन से भोगनीपुर, हलधरपुर, अकबरपुर, रसूलाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों की संपर्कता बेहतर होगी और व्यापार, शिक्षा व चिकित्सा गतिविधियों में भी गति आएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। पुलों, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के माध्यम से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को समान रूप से जोड़ा जा रहा है। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र की प्रमुख समस्या — रेलवे फाटक पर लगने वाले घंटों के जाम, धूल-धक्कड़ व समय की बर्बादी — का स्थायी समाधान हो गया है। अब स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, व्यापारियों एवं किसानों को निर्बाध यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक, व्यापारी एवं गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भोगनीपुर में नवनिर्मित उपरिगामी पुल का लोकार्पण





