• Home
  • कानपुर देहात
  • जिलाधिकारी ने की बाल श्रम से मुक्त कराने हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक, दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने की बाल श्रम से मुक्त कराने हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक, दिए निर्देश

कानपुर देहात। जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराने के संबंध में आज मां मुक्तेश्वरी सभागार, माती में जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में “जिला टास्क फोर्स” की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल श्रम उन्मूलन के लिए विभागीय समन्वय और ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक की शुरुआत सहायक श्रमायुक्त राम अशीष ने जिलाधिकारी की अनुमति से की। बैठक में बाल श्रमिकों के नियोजन स्थलों, विगत माह में किए गए निरीक्षणों और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने निर्देश दिए कि सभी विभाग मिलकर जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराने हेतु एक वृहद कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि चिन्हित बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ा जाए और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति का आकलन कर पात्रता के अनुसार उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
इसके साथ ही, उन्होंने बाल श्रमिकों के संभावित स्थलों पर व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि सेवायोजकों, अभिभावकों और समाज में बाल श्रम रोकने की संवेदना विकसित हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. ने विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से चिन्हित बाल श्रमिकों के परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कुमार सिंह ने बाल श्रम रोकने से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दुष्यंत कुमार मौर्य ने कहा कि “जिला टास्क फोर्स” के सभी सदस्य मिलकर एक समग्र कार्ययोजना तैयार करें, ताकि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वर्ष 2026 तक जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, सभी उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति, एएचटीयू, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top