कानपुर देहात। कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के गांव बारा के समीप नेशनल हाईवे पर बने आनंदेश्वर कोल्ड स्टोरेज में हार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में ऋषभ शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल और मौका मुआयना किया।
कोल्ड स्टोरेज में लगी आग, एक की मौत, एक गंभीर घायल





