कानपुर देहात। जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन प्रवेश हेतु पोर्टल के संचालन से संबंधित कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में संचालित छात्रावासों में — राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालक) मूसानगर तथा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका) अकबरपुर शामिल हैं। जो छात्र-छात्राएं इन छात्रावासों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:
- नवीनतम फोटो
- आय एवं जाति प्रमाण पत्र
- संस्थान / कॉलेज / विश्वविद्यालय की फीस रसीद
- विद्यालय से स्थायी निवास का दूरी प्रमाण पत्र
- माता-पिता के हस्ताक्षर
- हाईस्कूल की अंकतालिका
ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने के पश्चात आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित छात्रावास में जमा करनी अनिवार्य होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र रोहन सिंह, छात्रावास अधीक्षक से मोबाइल नंबर 7895761302 पर संपर्क कर सकते हैं।





