पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ के निर्देश पर पुलिस लाइन कानपुर देहात में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में हुए इस शिविर में 41 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
यह शिविर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध जिला चिकित्सालय, कानपुर देहात के सहयोग से आयोजित हुआ। चिकित्सा टीम के सदस्यों ने रक्तदान प्रक्रिया को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने सभी रक्तदाताओं और चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस का कार्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय भागीदारी निभाना है।
कार्यक्रम के दौरान सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और संपूर्ण प्रक्रिया चिकित्सकीय मानकों के अनुसार पूरी की गई।
पुलिस लाइन कानपुर देहात में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन





