• Home
  • आगरा
  • कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन पर संरक्षा सेमिनार आयोजित

कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन पर संरक्षा सेमिनार आयोजित

आगरा/मथुरा। परिचालन विभाग आगरा द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/समन्वय कुलदीप मीना की अध्यक्षता में रेलवे इंस्टीट्यूट, आगरा कैंट में “कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन” विषय पर एक महत्वपूर्ण संरक्षा सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में कोहरे के दौरान रेल संचालन को सुरक्षित एवं निर्बाध बनाए रखने के लिए आवश्यक सावधानियों, तकनीकी उपायों और आधुनिक उपकरणों के प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। शून्य दुर्घटना लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए रेलवे कर्मचारियों को मॉडिफाइड ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक सिग्नल को खराब/ऑन स्थिति में पार करने के नियम, कवच-4.0 की कार्यप्रणाली और अन्य आधुनिक सुरक्षा तकनीकों की जानकारी दी गई, ताकि खराब दृश्यता के बीच भी ट्रेन संचालन सुरक्षित रूप से किया जा सके।

सेमिनार में कर्मचारियों को कोहरे से उत्पन्न चुनौतियों—

  • दृश्यता की कमी
  • सिग्नल पहचानने में कठिनाई
  • ब्रेकिंग दूरी बढ़ जाना
  • ट्रेनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखने की आवश्यकता

के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही, ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सावधानी और नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया गया। सेमिनार में कर्मचारियों की समझ बढ़ाने के लिए अन्य सुरक्षा विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर अधिकारियों ने मंच से दिए और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 102 कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें परिचालन, इंजीनियरिंग, सिग्नल-टेलीकॉम और विद्युत/ऑपरेशन विभाग के कर्मचारी शामिल थे। सेमिनार में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/समन्वय कुलदीप मीना, सहायक परिचालन प्रबंधक मूवमेंट अनिल कुमार, सहायक परिचालन प्रबंधक कोचिंग ऋषिकांत, स्टेशन डायरेक्टर (आगरा कैंट) संतोष त्रिपाठी, मंडल संरक्षा अधिकारी एस.के. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top