पंडित अनुपम दुबे: कानपुर देहात। थाना सिकंदरा में नवागंतुक थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने चार्ज ग्रहण करते ही स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से वार्ता के दौरान थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि अपराधियों को चेतावनी दे दी गई है कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुसार पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी तथा थाना क्षेत्र के आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रमुख दायित्व रहेगा। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि इन घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। ज्ञात हो कि नवागंतुक थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
नवागंतुक थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार





