• Home
  • मथुरा
  • कांग्रेस ने SIR की समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर की प्रेस वार्ता

कांग्रेस ने SIR की समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर की प्रेस वार्ता

मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में SIR (Special Summary Revision) के दौरान आ रही दिक्कतों और समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर सेठवाड़ा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग जल्दबाजी में मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चला रहा है, जबकि कई बूथों पर बीएलओ को वर्ष 2003 की मतदाता सूची तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग निष्पक्षता से कार्य न करते हुए दबाव में काम कर रहा है। धनगर ने कहा कि केंद्र सरकार अपने कथित भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर पड़ रहे प्रश्नचिन्हों को छुपाने के लिए SIR जैसी प्रक्रिया का सहारा ले रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 में होने हैं, ऐसे में 4 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक मात्र एक माह में मतदाता सूची का संशोधन पूरा करना संभव नहीं है। इस प्रक्रिया से पूर्व व्यापक जनजागरूकता और कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण की आवश्यकता है। कांग्रेस की मांग है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया निष्पक्षता के साथ लगभग एक वर्ष की अवधि में पूरी की जाए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस जल्द ही दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेगी और मताधिकार से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं करेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता कुंवर सिंह निषाद और पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि संविधान में हालिया संशोधनों के कारण चुनाव आयोग की स्वतंत्रता प्रभावित हुई है और स्थिति चिंता का विषय बन गई है। उनका दावा था कि बीएलओ और आमजन दोनों ही भय व दबाव में हैं तथा अब तक 20 से अधिक बीएलओ आत्महत्या कर चुके हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

प्रेस वार्ता का संचालन जिला प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा ने किया। इस अवसर पर वैद्य मनोज गौड़, अप्रतिम सक्सेना, आदित्य तिवारी, तपेश गौतम, कसान रिजवी, शैलेंद्र चौधरी, रवि वाल्मीकि, अशोक कुमार, भगवान सिंह, दिलशाद खान, बलबीर सिंह, मुस्लिम कुरैशी, रमेश कश्यप, आशीष अग्रवाल, जिलानी कादरी, करण निषाद, अशोक निषाद, प्रेम शंकर शर्मा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top