आगरा/मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने आज आगरा मंडल के अमृत स्टेशन, होडल, कोसीकलां रेलवे स्टेशन तथा आगरा छावनी–पलवल, भरतपुर–आगरा कैंट और आगरा कैंट–धौलपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल पथ, सिग्नल, ओवरहेड वायर (ओएचई), प्लेटफॉर्म, प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग की स्थिति, लेवल क्रॉसिंग गेट, माइनर और मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया। साथ ही मार्ग पर सफाई, स्टेशन सुविधाओं और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। कोसीकलां और होडल स्टेशनों पर महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश द्वार, शौचालय, जलपान गृह और टिकट काउंटर का निरीक्षण किया और स्टेशनों की सफाई व भविष्य की सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल, वरिष्ठ अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने आगरा मंडल का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण





