• Home
  • State
  • भीषण शीतलहर: पारा 9 के नीचे, फिर भी पलिया में नहीं जले अलाव

भीषण शीतलहर: पारा 9 के नीचे, फिर भी पलिया में नहीं जले अलाव

प्रतीकात्मक चित्र

विश्वकांत त्रिपाठी: पलिया कलां, लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का कहर जारी है। कई जिलों में घना कोहरा, ठंड का रेड अलर्ट और आने वाले दिनों में और बढ़ती ठंड के बीच प्रदेश के 21 जिलों में जबरदस्त ठंड की चेतावनी जारी की गई है। कोहरे के कारण कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य रही। इसके बावजूद पलिया तहसील क्षेत्र और नगर पालिका में शनिवार, 20 दिसंबर तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई। न तो शासन स्तर से और न ही नगर पालिका ने अलाव जलाना उचित समझा।

भीषण शीतलहर में पारा 9 डिग्री के नीचे गिरने के बावजूद पलिया में अलाव नहीं जलाए गए। प्रदेश के अन्य जिलों जैसे बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, आजमगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया आदि में कड़ाके की ठंड के चलते सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

लखीमपुर खीरी की तराई पट्टी, नेपाल सीमा से लगे पलिया कलां और निघासन तहसील में न तो कहीं अलाव जलाए गए और न ही गरीबों को कंबल वितरित किए गए। जबकि प्रदेश स्तर से प्रत्येक जिले को कंबल वितरण और अलाव के लिए 50 लाख रुपए का आवंटन किया गया था, इसके बावजूद पलिया तहसील क्षेत्र की जनता अभी तक अलाव और कंबल से वंचित है।

अलाव जलाने और कंबल वितरण के बारे में एसडीएम पलिया तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विजय बहादुर यादव से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। एसडीएम पलिया का भी फोन नहीं लगा। अब खबर छपने के बाद ही जिला, तहसील तथा नगर पालिका प्रशासन की कुंभकरण जैसी नींद खुल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top