• Home
  • State
  • भगवान नारद की तरह समाज और प्रशासन के बीच काम करता है पत्रकार : डॉ. शर्मा

भगवान नारद की तरह समाज और प्रशासन के बीच काम करता है पत्रकार : डॉ. शर्मा

लखीमपुर खीरी। पत्रकार समाज और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है तथा भगवान नारद की भांति निरंतर समन्वय स्थापित करने के लिए सक्रिय रहता है। देश की व्यवस्था में पत्रकारिता को भले ही चौथा स्तंभ कहा जाता हो, लेकिन आज के समय में भ्रष्टाचार के बढ़ते प्रभाव के कारण जब कोई पत्रकार सच्चाई का आईना दिखाने का प्रयास करता है तो वह स्वयं को असुरक्षित महसूस करता है और कई बार शोषण का शिकार भी हो जाता है।

यह विचार एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया, इकाई लखीमपुर खीरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सभी मीडिया कर्मियों को एकजुट होकर कुरीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा तथा देश और समाज के हित में निष्पक्ष पत्रकारिता करनी होगी।

ज्ञात हो कि एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया की लखीमपुर खीरी इकाई का वर्ष 2026 के लिए चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी संजय गुप्ता एवं सत्यदेव श्रीवास्तव की देखरेख में निष्पक्ष चुनाव कराया गया। चुनाव में डॉ. राकेश शर्मा अध्यक्ष, विपिन बिहारी वाजपेयी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमा शंकर मिश्र उपाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, ब्रह्मऋषि नगर उपाध्यक्ष, शबाब खान महामंत्री, राघवेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, रमेश चंद्र मिश्र मंत्री, अंजुम रईस मंत्री, प्रांजल श्रीवास्तव संगठन मंत्री, वी.के. सिंह प्रचार मंत्री तथा राज मल्होत्रा संयुक्त मंत्री निर्वाचित हुए।

इसके अतिरिक्त व्यवस्था समिति में राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज दीक्षित, प्रेम प्रकाश दीक्षित, विनोद कुमार सिंह, अलीम खान, हर्ष शर्मा एवं धीरज कुमार को निर्वाचित किया गया। संजय गुप्ता, सत्यदेव श्रीवास्तव एवं रमेश चंद्र मिश्र को एसोसिएशन का जिला संरक्षक बनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रईस अहमद एवं हरिशंकर मिश्र ने भी उपस्थित रहकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top