फिरोजाबाद। नगर के सबसे व्यस्ततम जैन मंदिर चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड और जैन मंदिर तिराहे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना उत्तर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास भी कराया और जाम की स्थिति समाप्त करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।
एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जैन मंदिर चौराहे पर डग्गामार वाहनों और रोडवेज बसों के खड़े रहने से अक्सर यातायात बाधित हो जाता है। चौराहे पर दो-चार बसों के स्थायी रूप से खड़े रहने के कारण मार्ग अवरुद्ध रहता है। ओवरब्रिज बनने के बाद सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है, वहीं डग्गामार वाहनों की वजह से जाम की स्थिति और गंभीर हो जाती है। इस पर एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जैन मंदिर चौराहे पर किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए।
इसके बाद उन्होंने थाना उत्तर और रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया तथा पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। पैदल गश्त के दौरान तिराहों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग कराई गई। व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई। साथ ही आम जनता से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना उत्तर प्रभारी अंजीश कुमार सिंह, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, यातायात प्रभारी महेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।





