फिरोजाबाद: महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज में सत्र 2025 के नव-प्रवेशित बीए, बीएससी और बीकॉम संकाय की छात्राओं के लिए दीक्षारंभ (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक छात्राओं को महाविद्यालय की संरचना, नियम, गतिविधियों और शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रियदर्शिनी उपाध्याय, शिक्षकगणों एवं छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए दीक्षारंभ कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और कॉलेज की शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. पूनम ने अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं का स्वागत किया। सह-संयोजिका डॉ. निष्ठा शर्मा ने कार्यक्रम की उपयोगिता, उद्देश्य और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत रिसर्च, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी साझा की।
चीफ प्रॉक्टर एसोसिएट प्रो. रीता दीक्षित ने छात्राओं को अनुशासन, मोबाइल फोन के सीमित प्रयोग, रैगिंग से दूरी बनाए रखने और मर्यादित व्यवहार की प्रेरणा दी। एसो. प्रो. डॉ. राज्यश्री मिश्रा ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास और समय-सारिणी की जानकारी दी।
रोजगार के अवसरों पर चर्चा करते हुए असि. प्रो. डॉ. संध्या द्विवेदी ने प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों से अवगत कराया। उद्योग-अकादमिक समन्वय और कौशल विकास से संबंधित जानकारी असि. प्रो. प्रज्ञा केसरवानी ने दी। खेलकूद से जुड़ी जानकारी असि. प्रो. डॉ. अमृता सिंह ने और रेन्जर्स कार्यक्रम की जानकारी डॉ. अंकिता ठाकुर ने छात्राओं को दी।
इस अवसर पर प्रभारी असि. प्रो. डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. प्रिया सिंह, डॉ. निशा, डॉ. छाया कुमारी, डॉ. रफत खान, डॉ. मोनिका सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन छात्राओं के उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ।
एमजी बालिका पीजी कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
