सलोन, रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के वार्ड नंबर 11, मिलकीयाना पूर्वी क्षेत्र में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से परेशान होकर स्थानीय निवासियों ने उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मोहल्ले में कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके आक्रामक व्यवहार से उत्पन्न हो रही समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया।
प्रार्थना पत्र में बताया गया कि रिलायंस टावर व मौला बक्स कॉलोनी के आसपास आवारा कुत्ते स्कूल व ट्यूशन जाने वाले बच्चों, महिलाओं और राहगीरों को दौड़ाते हैं और कई बार काटने का प्रयास भी करते हैं। इससे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बीच-बचाव से किसी तरह खुद को बचाना पड़ता है, लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है।
स्थानीय वार्ड सभासद मोहम्मद फिरोज इद्रीसी के नेतृत्व में मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद मुस्तकीम सहित कई महिलाएं भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।
एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि मोहल्लेवासियों का कहना है कि इससे पहले भी समाधान दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में युवा समाजसेवी इरफान सिद्दीकी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों ने प्रशासन से इस बार तत्काल कदम उठाने की अपील की है।
आवारा कुत्तों से परेशान मोहल्लेवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
