• Home
  • कानपुर नगर
  • कानपुर में “मेहनाज़ ज्वेल्स बाय कांडा ब्रदर्स” का भव्य उद्घाटन

कानपुर में “मेहनाज़ ज्वेल्स बाय कांडा ब्रदर्स” का भव्य उद्घाटन

स्वप्निल तिवारी: कानपुर। किदवई नगर में हनुमान मंदिर स्थित “मेहनाज़ ज्वेल्स बाय कांडा ब्रदर्स” रिटेल ज्वैलरी शोरूम का भव्य उद्घाटन बुधवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर को खास बनाने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पुत्री और मशहूर अभिनेत्री टीना आहूजा मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।

उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए टीना आहूजा ने ‘मेहनाज ज्वेल्स’ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कानपुर शहर अपनी संस्कृति और फैशन के लिए जाना जाता है, और उन्हें खुशी है कि ‘मेहनाज ज्वैलर्स’ इस शहर में ग्राहकों को एक नया और भरोसेमंद विकल्प दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ज्वैलरी सिर्फ आभूषण नहीं होती, बल्कि यह भावनाओं और निवेश से जुड़ी होती है। उन्होंने ग्राहकों को सोने पर सौ प्रतिशत बायबैक जैसी पारदर्शी और अनूठी सुविधाएं देने पर ब्रांड की तारीफ की और कानपुर वासियों के लिए शुभकामनाएं दी।

मैनेजिंग डायरेक्टर करणजीत सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि ‘मेहनाज़ ज्वेल्स’ का उद्देश्य ग्राहकों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और आधुनिक सुविधाओं के साथ भरोसेमंद ज्वैलरी खरीदने का अनुभव प्रदान करना है। शोरूम में सोना, डायमंड और चांदी के आभूषणों का आकर्षक और विस्तृत कलेक्शन उपलब्ध है, जिसमें पारंपरिक, ब्राइडल और आधुनिक डिज़ाइनों की विशेष और एक्सक्लूसिव रेंज शामिल है।

‘मेहनाज ज्वेल्स’ ने ग्राहकों को आकर्षित करने और अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए कई अनोखी योजनाएं और सुविधाएं पेश की हैं। इनमें 11+1 स्कीम शामिल है, जिसमें 11 मासिक भुगतान पूरे करने पर 12वां अतिरिक्त भुगतान कंपनी की ओर से लाभ स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, सभी ग्राहकों के लिए एक वर्ष का फ्री ज्वैलरी इंश्योरेंस, ज्वैलरी पर ईएमआई सुविधा, सोने पर सौ प्रतिशत बायबैक, डायमंड पर 90 प्रतिशत बायबैक और 95 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू की सुविधा, तथा ग्राहकों की व्यक्तिगत पसंद और आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज्ड ज्वैलरी बनवाने की सुविधा दी जा रही है।

कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस अमृतसर में स्थित है और कानपुर के इस शोरूम के साथ सूरत, लखनऊ, अमृतसर और चंडीगढ़ में भी यह सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। इस अवसर पर शोरूम के निदेशक साहिब सिंह, जसनप्रीत सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ करणजीत सिंह सहित शोरूम का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा, जिन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top