हिन्दू सांस्कृतिक विरासत को संजोने का आह्वान

फिरोजाबाद। नगर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने समाज को संगठित रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का आह्वान किया। कार्यक्रम हजारों की संख्या में सनातम प्रेमी शामिल हुए।
धर्म जागरण समन्वय समिति द्वारा लेबर कॉलोनी रामलीला मैदान में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ विनीतानन्द आचार्य, सह प्रांत प्रचारक विनोद, ब्रजमोहन, डॉ रामस्नेही, डॉ रेनू, महंत रमेशानंद गिरी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर किया। बच्चों की भारतीय संस्कृति और संस्कारों से भरी प्रस्तुतियां देखकर अतिथियों ने तालियाँ बजाकर उनका उत्सावर्धन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ विनीतानन्द आचार्य ने भारत माता के चरणों में नमन, भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेते हुए बटेंगे तो कटेंगे के नारे से करते हुए कहा कि अभी हिंदू एकजुट नहीं हुआ है। उन्होंने समाज को संगठित रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का आह्वान किया। संतों और विद्वानों ने जनसमूह में नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम में ब्रजेश यादव, गौरव, नरेंद्र, रंजीत सिंह, इंदरपाल, डॉ निधि अग्रवाल, संजय मिश्रा, सुमित सागर, दीपक यादव, क्षितिज अग्रवाल, मोहित चौहान, सारिका गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top