• Home
  • आगरा
  • स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

आगरा /मथुरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के निर्देशन में तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर प्रसाद के मार्गदर्शन में आगरा मंडल द्वारा यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज की उपस्थिति में ईदगाह जं. रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में कार्यरत रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार तथा यात्रा के दौरान आने वाले यात्रियों को मौके पर ही आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना था। आज आयोजित शिविर में लगभग 34 लाभार्थियों ने भाग लियाद्य आगरा मंडल की चिकित्सकीय टीम द्वारा स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, स्वच्छता एवं समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। मौसमी बीमारियों से बचाव एवं कार्यस्थल पर स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस स्वास्थ्य शिविर से रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को प्रत्यक्ष लाभ मिला और उन्होंने इस सराहनीय पहल के लिए रेल प्रशासन एवं मंडल चिकित्सालय, आगरा का आभार व्यक्त किया। आगरा मंडल द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है, ताकि सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों एवं यात्रियों तक स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

1 Comments Text
  • 85kbet says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Alright, gotta give props to 85kbet. I haven’t struck gold yet, but the experience is really good. The community feels good and the interface is intuitive!
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top