हाथरस। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकन्द्राराऊ ने जानकारी दी है कि जनपद हाथरस में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिकन्द्राराऊ में दिनांक 31 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे अप्रेन्टिसशिप कैम्पस मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस कैम्पस मेले में सलेमपुर, हाथरस की एक प्रतिष्ठित कंपनी प्रतिभाग करेगी। जनपद के समस्त आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी, सभी ट्रेडों से संबंधित, इस मेले में भाग ले सकते हैं।
अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण के साथ दिनांक 31 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे संस्थान परिसर में उपस्थित हों।





