• Home
  • State
  • 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक में उद्यान मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक में उद्यान मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

रायबरेली। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग उत्तर प्रदेश, दिनेश प्रताप सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी और मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय सहित कई गणमान्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व लोकतंत्र सेनानियों के आश्रित पारिवारिक जनों का सम्मान किया गया और उनके प्रतिनिधियों द्वारा उद्बोधन भी दिया गया।
कार्यक्रम में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसे उपस्थित जनों ने ध्यानपूर्वक देखा और सुना।
अपने संबोधन में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह शहीद स्मारक केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि देश की आजादी की याद दिलाने वाला एक प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने और राष्ट्रीय भावना के साथ सदैव खड़े रहने का आह्वान किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विरासत और विकास को एक साथ आगे बढ़ाने की नीति की सराहना की और कहा कि जनपद रायबरेली में भी इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि शहीदों का सम्मान और अधिक बढ़ सके।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन एस.एस. पांडे ने किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा सहित कई अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पारिवारिक सदस्य, भूतपूर्व सैनिक, विद्यार्थी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top