• Home
  • State
  • युवा पीढ़ी ने तिरंगे के प्रति आत्म सम्मान, गौरव पैदा किया हैः राज्यमंत्री

युवा पीढ़ी ने तिरंगे के प्रति आत्म सम्मान, गौरव पैदा किया हैः राज्यमंत्री

– जनपद में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
फिरोजाबाद। जनपद में 79 वां स्वतंत्रता दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों कार्यालयों, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट में झंडा रोहण किया गया। स्कूलों में बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रदेश के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई।
पुलिस लाइन परिसर में राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग धर्मवीर प्रजापति ने ध्वजा रोहण करते हुए देश के शहीदोे को नमन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक प्रदान किए। उन्होने विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को डीएम रमेश रंजन के हाथों से चेक, आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया। विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटे। सूर्य घर योजना के लाभार्थियों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रमाण पत्र प्रदान किए। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। मंत्री श्री प्रजापति को डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा की शुरुआत करके हमने हर भारतीय के हृदय में तिरंगे के प्रति आत्म सम्मान और गौरव पैदा किया है। साथ ही साथ युवा पीढ़ी को अपने प्रतीकों के प्रति सम्मान और गौरव करना सिखाया है, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानियों से इस देश को जो गौरवान्वित करने वाले क्षण दिए हैं। हम सब की जिम्मेदारी है कि इस विरासत को संजोय और संरक्षित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top