• Home
  • State
  • सुहागनगरी में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

सुहागनगरी में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

-द्वारिकाघीश मंदिर में बाबा अमरनाथ की झांकी के दर्शन हेतु उमडा जनसैलाब
-रात्रि 12 बजते ही मंदिरों और घरों में गूजें नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल के उद्घोष
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के मंदिरों में झांकियां सजाई गई। मंदिर परिसर में रंग-बिरगी विद्युल झालरों से सजाया गया। जो कि अलग ही छटा बिखेर रहा था। रात 12 बजते ही मंदिर एवं घरों मे नंद के घर आनंद भयों, जय कन्हैया लाल के उद्घोष सुनाई देने लगे। चारों तरफ उत्साह और भक्ति का वातारण नजर आ रहा था।
नगर के कृष्णा पाड़ा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति के तत्वाधान में बाबा अमरनाथ की क्रत्रिम पवित्र शिवलिंग की भव्य झांकी सजाई गई। मंदिर प्रांगण रंग-बिरंगी विद्युल झालरों से जग मगा रहा था। वही आगरा-मथुरा के कारीगरों द्वारा फूलों से सजावट की गई, जो कि अलग ही छटा बिखेर रहा था। मंदिर परिसर में कबूतरों का जोड़ा भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं मंदिर प्रांगण में बाबा बर्फानी शिवलिंग के दर्शन के साथ-साथ शिव रुद्र अवतार हनुमान महाराज के दिव्य दर्शन कराए गए। सदर विधायक मनीष असीजा ने पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जलाभिषेक कर एवं पूजा अर्चना कर उनका जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान समिति के संरक्षक अनिल गर्ग, पंकज अग्रवाल, संजय गुप्ता, अध्यक्ष अरुण, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, संस्थापक सचिव कृष्णगोपाल मित्तल उर्फ बबलू बर्फानी, संयोजक राजीव बंसल, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं बांके बिहारी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर में राधाकृष्ण की भव्य श्रंगार एवं झांकी सजाई गई। देर रात्रि तक दर्शन करने हेतु मंदिरों में भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top