
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के अलीगंज मुहल्ले में चोरी की एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चोरों ने बंद पड़े एक घर का ताला तोड़कर लगभग पच्चीस लाख रुपये के कीमती आभूषण और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर चुरा ली। घटना के समय घर के सभी सदस्य लखनऊ गए हुए थे। गुरुवार दोपहर जब वे लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। यह दुस्साहसिक वारदात नगर में चर्चा का विषय बन गई है और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, खासकर लाइसेंसी हथियार की चोरी को लेकर अधिकारी सतर्क हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना एनटीपीसी में ठेकेदारी करने वाले सहदेव ठाकुर के घर पर हुई, जो पिछले 25 वर्षों से अलीगंज मुहल्ले में अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं। उनके बच्चे लखनऊ में निवास करते हैं। पीड़ित सहदेव ठाकुर ने बताया कि वे 22 जुलाई को पत्नी के साथ लखनऊ गए थे और गुरुवार दोपहर को लौटे। वापस आने पर उन्होंने देखा कि बाउंड्री गेट का ताला जस का तस था, लेकिन मुख्य दरवाजे की कुंडी और लॉक टूटा हुआ था। घर के अंदर के कमरों और अलमारियों को भी तोड़ा गया था। चोर अलमारियों में रखे सोने-चांदी के आभूषण और लाइसेंसी रिवॉल्वर चुरा ले गए। हालांकि, रिवॉल्वर का लाइसेंस वहीं छोड़ गए। उन्होंने बताया कि अलमारी में कैश नहीं था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पीड़ित के अनुसार, चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग पच्चीस लाख रुपये है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों की तलाश में प्रयास जारी हैं।