फिरोजाबाद। इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ सोशल एक्टिविस्ट्स डॉक्टर्स द्वारा शुरू की गई राष्ट्रव्यापी मुहिम रक्त क्रांति के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर का आयोजन ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक में एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर का नेतृत्व डॉ. अमित गुप्ता, अध्यक्ष एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब ने किया। शिविर में 25 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और 10 रक्तदाताओं ने रक्त परीक्षण कराया और जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान डॉ. अमित गुप्ता, रक्तवीर अध्यक्ष एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब ने कहा कि रक्त क्रांति इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करना, देशभक्ति की भावना को रक्तदान के रूप में व्यक्त करना और उत्तर प्रदेश को वर्ष 2030 तक 100ः स्वैच्छिक रक्तदाता राज्य बनाना। आपका एक कतरा खून, किसी की पूरी जिंदगी बदल सकता है। आइए हम आजादी का जश्न मानवता की सेवा से मनाएं। रक्तदान एक महान और जीवनदायिनी सेवा है। यह न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। रक्तदान करने वालों में मीनू अरोरा, आनंद वर्मा, मु. आतिफ खान, कुलदीप गोयल, पूनम कुलश्रेष्ठ, शिवांग पाल, सावन कुमार, रंचित दीक्षित, मनदीप कुलश्रेष्ठ, जुबेर खान, संजीव कुमार, महेश यादव, प्रकाश, उषा देवी, योगेश कुमार, शीलेश, पंकज, राहुल कुमार, श्वेता बघेल, अमित कुमार, सत्यम कुमार, प्रभात शर्मा, प्रवीन अग्रवाल आदि ने रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी पंकज सारस्वत, अभय मित्तल, खुशी गुप्ता, डॉ राकेश कुशवाह उपस्थित रहे।
25 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट
