• Home
  • State
  • बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

प्रयागराज। नैनी स्थित विनोबा नगर शिव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षाेल्लास एवं भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ। जन्माष्टमी की रात जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए, पूरा मंदिर परिसर “जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से गूंज उठा और वातावरण में भक्ति रस की धारा बह निकली।
मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों, रोशनी और फूलों से सजाया गया था। भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को झूले में विराजमान कर भक्तों ने झूला झुलाया और भजनों पर झूमते हुए जन्मोत्सव का आनंद लिया। दिव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात तक भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवपूजन केसरवानी( गब्बर भाई), गुड्डू केसरवानी, सुभाष केसरवानी, पप्पू केसवानी, छोटू केसरवानी, राष्ट्रीय हिंदी दैनिक संकल्प संदेश समाचार पत्र के संपादक दिनेश कुमार मिश्रा जी ,वरिष्ठ पत्रकार दिलीप चंद पाण्डेय, शिव शंकर दीक्षित, अमित पांडे, सर्वेश पांडे, अप्पू पांडे, राकेश केसरवानी, पंकज द्विवेदी, सीताराम केसरवानी, राजेश मिश्रा, नरेंद्र पांडे, सुशील पांडे राजेंद्र पांडे राम पांडे संजय सिंह ,संतोष सिंह सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।
भक्तों का कहना था कि “भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव प्रेम, करुणा और धर्म की विजय का प्रतीक है, जो हमें जीवन में सदैव सत्य और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top