ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते समय मुझे माताओं बहनों का अपार स्नेह अपनापन मिलता है । अटूट रिश्ते की इस डोर में रक्षा बंधन पर बहनों ने मेरी कलाई पर राखी बांधकर मुझ पर जो विश्वास जताया है , इस प्यार विश्वास और सुरक्षा के बंधन को मैं आजीवन निभाता रहूंगा। यह विचार ऊंचाहार के बाबूगंज बाजार में आयोजित सामूहिक रक्षा बंधन कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूर्व विधान सभा उम्मीदवार अतुल सिंह ने व्यक्त किए ।
उन्होंने अपने बड़े भावुक संबोधन में कहा कि हम सब नारी शक्ति को आदि देवी मानकर पूजते है , आज मुझे इन बहनों और माताओं का आशीर्वाद मिला तो मेरी झोली प्यार से भर गई है । उन्होंने कहा कि आज 101 बहनों ने मेरी कलाई में राखी बांधी है, मैं प्रण लेता हूं कि आप सब बहनों की रक्षा के लिए जो कुछ होगा हम करेंगे। ऊंचाहार हमारा परिवार है मैं अपने परिवार में आप सबके बीच आकर गर्व महसूस करता हूं और आप सब का आशीर्वाद हम पर बना रहे। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह वोट चोरी करके चुनाव जीती चली आ रही है इसका खुलासा हम सबके नेता जननायक राहुल गांधी ने किया है। देश की जनता आज अपने आप को ठगा महसूस कर रही है की किस तरह लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए पूरे देश को खड़ा होना होगा और इस मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने उपहार स्वरूप सभी माताओं एवं बहनों को साड़ी दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने जगतपुर, रोहनिया और ऊंचाहार के विद्यालयों में पहुंचकर कार्यक्रमों को संबोधित किया एवं वीर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के आयोजक युवा नेता गोलू अग्रहरि ने कांग्रेस नेता का जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम के आयोजक गोलू अग्रहरि ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बारिश बहुत हो रही थी, इस वजह से उस दिन कार्यक्रम नहीं हो पाया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता शिवकुमार पांडे, पूर्व डिप्टी एसपी आर एन गौतम, रामदत्त पांडे देवेंद्र सिंह, आशीष सिंह, रामखेलावन यादव, डॉ राकेश यादव, रवि सिंह, पप्पू मिश्रा, पंकज यादव, सोनू सरोज, सुनीता सरोज, ममता पाल, आशा देवी, मंजू देवी, पुष्पा रावत आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
माताओं, बहनों ने कांग्रेसी नेता अतुल सिंह को बांधी राखी
