हाथरस। आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित बच्चा पार्क में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की एक आवश्यक बैठक कु. गीता और प्रदीप बाल्मीकी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत सासनी शाखा कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस बैठक में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें मनोज दिलेर को संघ के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। वहीं, हरीशंकर को उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने करतल ध्वनि से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक चैहान, विशाल, निर्मल कुमार, शिवम, सुरजीत, रामजीलाल, कौशल, सोनू, हरीशंकर, प्रमोद, बंटी, आकाश बाबू, निक्की, गीता, रजनी, आकाश आदि मौजूद रहे।
मनोज दिलेर बने अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष
