हाथरस। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रघुवीर सिंह, अ.प्रा. ने जानकारी दी है कि जनपद के भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बंधु बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 28 अगस्त को अपराह्न 4 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में होगी। उक्त बैठक से पूर्व जनपद के भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद आश्रितों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी समस्याओं का पूर्ण विवरण सहित प्रार्थना पत्र 27 अगस्त तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कलेक्ट्रेट में जमा कराएँ तथा बैठक में समय से उपस्थित हों।
पूर्व सैनिकों व शहीद आश्रितों की समस्याओं के समाधान को सैनिक बंधु बैठक 28 अगस्त को
