• Home
  • State
  • अनुपस्थित अधिकारियों का कटेगा एक दिन का वेतनः सीडीओ

अनुपस्थित अधिकारियों का कटेगा एक दिन का वेतनः सीडीओ

फिरोजाबाद। सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कई विभागों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्ती दिखाते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शत्रोहन वैश्य ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। सीडीओ ने समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों की प्रगति मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब है, वे सभी संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा कर उनमें शीघ्र सुधार लाएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करें। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया को भी गति दी जाए, विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने आवारा गोवंशों के मुद्दे पर भी सख्ती बरती और निर्देश दिए कि सभी गोवंशों को गौशालाओं में सुरक्षित किया जाए। यदि कोई गोवंश सड़क पर घूमता हुआ मिला तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन राम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top