फिरोजाबाद। रोटरी क्लब फिरोजाबाद की ओर से शुक्रवार को रोटरी आई हॉस्पीटल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दाऊदयाल इंटर कॉलेज की 80 से अधिक छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर उपचार सुनिश्चित करना रहा।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार ने छात्राओं का परीक्षण किया। जांच के दौरान कई छात्राओं में दृष्टि दोष पाए गए, जिनके लिए रोटरी क्लब की ओर से निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी के पूर्व गवर्नर लक्ष्मीकांत बंसल ने कहा कि बच्चों की सेहत और शिक्षा दोनों ही जरूरी हैं। अगर नेत्र दोष समय पर ठीक न किया जाए, तो यह पढ़ाई पर बुरा असर डाल सकता है। रोटरी क्लब का प्रयास है कि हर जरूरतमंद को सही देखभाल मिले। क्लब की सक्रिय सदस्य कल्पना राजौरिया ने कहा कि हमारी कोशिश है कि बेटियां हर तरह से सक्षम बनें। नेत्र जांच शिविर जैसे कार्यक्रम उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का माध्यम हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के नवीन सदस्य अचल मित्तल भी मौजूद रहे। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी डॉक्टरों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।
रोटरी आई हॉस्पीटल में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर हुआ आयोजित
