• Home
  • State
  • डिजिटल बैंकिंग और साइबर सुरक्षा पर हुई जागरूकता कार्यशाला

डिजिटल बैंकिंग और साइबर सुरक्षा पर हुई जागरूकता कार्यशाला

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नारी जागरण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री राजाराम माथुर वैश्य धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन लेनदेन और साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञ हृद्यमोहन जैन ने बताया कि बैंक कभी भी फोन या मैसेज के माध्यम से अकाउंट डिटेल्स या ओटीपी नहीं मांगते। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि ऐसी कॉल्स या मैसेज से सतर्क रहें और किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना साइबर हेल्पलाइन को दें। गौरव सिंह ने डिजिटल भुगतान के लाभ और उससे जुड़े जोखिमों पर प्रकाश डालते हुए केवल भरोसेमंद ऐप्स और अधिकृत प्लेटफार्म का उपयोग करने की सलाह दी। दीपक चैबे ने सुरक्षित पासवर्ड के उपयोग और सार्वजनिक वाई-फाई पर बैंकिंग से बचने की जरूरत पर जोर दिया। साइबर क्राइम थाना फिरोजाबाद के पुलिस निरीक्षक रमेश सिंह यादव और उनकी टीम ने फर्जी कस्टमर केयर नंबर और नकली क्यूआर कोड से होने वाली धोखाधड़ी के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत की जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन नारी जागरण सेवा संस्थान के सचिव कौशल किशोर शर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और बैंक उपभोक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेश राज, हुमैरा खान, सुभाष कुशवाह, मुकेश (इंजीनियर), चंद्रशेखर जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top