फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. वैभव जैन के तीन वर्षीय सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक संघ द्वारा उनका सम्मान किया गया। शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश चंद यादव, उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि जिंदल, सचिव श्री दीपक कुमार और कोषाध्यक्ष डॉ. हेमलता यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्राचार्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। समारोह में वक्ताओं ने डॉ. वैभव जैन के नेतृत्व में महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण में आए सकारात्मक बदलावों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्राचार्य ने विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण पहल कीं, जिससे कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी प्राचार्य के योगदान की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सीएल जैन कॉलेज के प्राचार्य का सम्मान, तीन वर्षों के सफल कार्यकाल पर शिक्षक संघ ने किया अभिनंदन
