• Home
  • State
  • व्यापारी अपनी दुकानों पर कैमरे लगाएं, इससे अपराधियों में भय बना रहेगा : एसपी सिटी

व्यापारी अपनी दुकानों पर कैमरे लगाएं, इससे अपराधियों में भय बना रहेगा : एसपी सिटी

फिरोजाबाद। सी.ए.एस. रिजॉर्ट, ठारफूटा चौराहा पर विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथियों में सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, प्रांतीय संगठन मंत्री मुनव्वर खान, थाना रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे और साइबर क्राइम प्रभारी राजेश कुमार मौजूद रहे। एसपी सिटी ने अपने संबोधन में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं, जिससे अपराधियों में भय बना रहेगा और घटनाओं का जल्द खुलासा भी हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई मामलों में कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों से दुकानों की सजावट सीमित दायरे में रखने और अतिक्रमण से बचने की अपील की। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद हरिशंकर राठौर ने किया। आयोजन के संयोजक सुशील जाट और संतोष नगर बाजार समिति के अध्यक्ष रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top