मथुरा। मथुरा जंक्शन से अगवा की गई एक साल की बच्ची सरस्वती को जीआरपी ने मात्र 41 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में आरोपी सतीश पुत्र दुर्गपाल सिंह गोड, निवासी मोहल्ला मदीना कॉलोनी, थाना मनिया, जिला धौलपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही उप निरीक्षक सुजीत सिंह चंदेल, महिला कांस्टेबल आंचल तोमर, सीआईबी आगरा से एएसआई राजाराम मीणा और कांस्टेबल निरंजन सिंह लगातार खोजबीन में जुटे हुए थे। चेकिंग के दौरान उन्हें जीआरपी आगरा कैंट के उप निरीक्षक अनिल कुमार व जीआरपी मथुरा के उप निरीक्षक ललित कुमार भाटी व उनके स्टाफ का सहयोग मिला। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01/06 के दिल्ली छोर पर पहुंची। तत्परता दिखाते हुए टीम ने खेरिया मोड़ पुल के नीचे से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना मथुरा में मुकदमा अपराध संख्या 327/25, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद बच्ची सरस्वती को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
मथुरा जंक्शन से अपहृत एक वर्षीय बच्ची को जीआरपी ने 41 घंटे में किया सकुशल बरामद
