• Home
  • State
  • गगन यात्री शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर सीएमएस में भव्य स्वागत

गगन यात्री शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर सीएमएस में भव्य स्वागत

लखनऊ। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर विस्तार शाखा में सोमवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब गगन यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के प्रथम लखनऊ आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सीएमएस प्रबंधन द्वारा आयोजित इस विशेष समारोह में छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अपनी 18 दिवसीय अंतरिक्ष यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह मिशन न केवल देश के लिए गर्व का विषय बना, बल्कि लाखों भारतीयों की कल्पनाओं को नई उड़ान भी दी। अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी कर उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग ने “अंतरिक्ष अन्वेषण के नए चरण में भारत का प्रवेश” विषय पर आधारित एक विशेष डाक आवरण और विरूपण जारी किया। इसका विमोचन पोस्टमास्टर जनरल, मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ, सुनील कुमार राय ने शुभांशु शुक्ला और सीएमएस की मैनेजर प्रो. (डॉ.) गीता गांधी किंगडन की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम में बच्चों ने भी अंतरिक्ष विज्ञान और प्रेरणादायक नेतृत्व को लेकर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top