• Home
  • State
  • राज्य परियोजना टीम ने विद्यालयों का निरीक्षण किया

राज्य परियोजना टीम ने विद्यालयों का निरीक्षण किया

फिरोजाबाद। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, विद्यालयों की व्यवस्थाओं की गुणवत्ता जांचने के उद्देश्य से राज्य परियोजना टीम ने प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बसई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को सुधारने के निर्देश दिए गए। उपशिक्षा निदेशक राजकुमार यादव, राज्य परियोजना विशेषज्ञ विपिन कुमार ने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया। कक्षाओं, शौचालयों और खेल मैदान की साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इसे और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने बच्चों से सवाल-जवाब कर उनकी सीखने-समझने की क्षमता परखी। विशेष रूप से गणित और भाषा विषय में बच्चों की दक्षता का मूल्यांकन करते हुए निपुण भारत अभियान की प्रगति का आकलन किया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए जिस पर टीम ने प्रसन्नता व्यक्त की। टीम ने विद्यालय से जुड़े आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध पोषण व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति तथा अभिलेखों की जाँच की। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय उपेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी टूण्डला ज्योति पाठक, प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top