• Home
  • State
  • चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज के शताब्दी महोत्सव में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज के शताब्दी महोत्सव में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

मथुरा। श्री अग्रवाल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी महोत्सव का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक किया जाएगा। इस महोत्सव की जानकारी कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी गई, साथ ही कार्यक्रम की स्मृति पत्रिका का विमोचन भी किया गया। अग्रवाल शिक्षा मंडल के सदस्य उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि यह कॉलेज जिले का पहला विद्यालय है, जिसकी स्थापना वर्ष 1925 में हुई थी। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में प्रवेश के लिए कभी लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती थी और यहां से पढ़कर निकले विद्यार्थी आज कई देशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 12 सितंबर को हवन-यज्ञ के साथ की जाएगी। 13 सितंबर को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही, 22 पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा जो वर्तमान में विभिन्न राज्यों और देशों में कार्यरत हैं। इस अवसर पर किशन अग्रवाल, संचित अग्रवाल, गिरधारी शरण अग्रवाल, ओम प्रकाश मित्तल, नितिन तायल, विजय गर्ग, किशोर अग्रवाल, मनीष गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top