हाथरस। शासन के निर्देश पर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान द्वारा स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने सिकंदराराऊ नगर एवं क्षेत्र के कई प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान गांव महामई सलावत नगर में “आदर्श ज्ञान दीप विद्यालय” बिना मान्यता के संचालित होता हुआ पाया गया। जब विद्यालय के मान्यता संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वहां मौजूद स्टाफ कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व भी इसी विद्यालय को बिना मान्यता के संचालन के चलते बंद कराया गया था, लेकिन अब इसे दूसरी बिल्डिंग में स्थानांतरित कर पुनः चालू कर दिया गया था। मौके पर विद्यालय प्रबंधक उपस्थित नहीं था। शिक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को चेतावनी दी गई कि यदि विद्यालय को तत्काल बंद नहीं किया गया तो शिक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
बिना मान्यता संचालित स्कूल पकड़ा गया, खंड शिक्षा अधिकारी ने दी चेतावनी
