• Home
  • State
  • महिला महाविद्यालय में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन आयोजित

महिला महाविद्यालय में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन आयोजित

कानपुर। महिला महाविद्यालय में दयानंद शिक्षण संस्थान के पूर्व महामंत्री एवं पूर्व मुख्य संरक्षक सचिव स्व. डॉ. नागेंद्र स्वरूप की जयंती के उपलक्ष्य में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी द्वारा स्व. सचिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। संगीत विभाग द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत प्रस्तुत किए गए। अनुशासन समिति की चीफ प्रॉक्टर प्रो. ममता गंगवार ने नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश आपके जीवन का एक नया और रोमांचक अनुभव होगा। यहां आपको सर्वोत्तम शैक्षणिक वातावरण, व्यवहार, अनुभव और सहायता प्रदान की जाएगी। प्राचार्या प्रो. अंजू चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की असीम क्षमता है। स्वयं पर विश्वास रखें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। ज्योति किरण ने स्व. नागेंद्र स्वरूप को स्मरण करते हुए कहा कि यद्यपि वे आज सशरीर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। महाविद्यालय में स्थापित ज्ञान सरोवर परिषद में चयनित नई छात्राओं को कार्यक्रम में शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर विभिन्न छात्राओं ने अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. अनीता वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नीता मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वंदना शर्मा, साधना पांडे, दीपाली श्रीवास्तव, दीपाली निगम, मीरा त्रिपाठी, रश्मि सिंह, ममता मिश्रा, सीमा कनौजिया, मंजरी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top