कानपुर। वाल्मीकि समाज उत्थान समिति (रजि.) दक्षिण कानपुर नगर द्वारा आयोजित 8वां महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव मेला एवं सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह आगामी 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को धरीपुरवा रामलीला मैदान, नौबस्ता में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार (बउआ वाल्मीकि) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण और जोरदार नारों के साथ की गई। इस दौरान समिति अध्यक्ष बउआ वाल्मीकि, महामंत्री बृजकिशोर (लालाडोरी), उपाध्यक्ष विनोद खोटे, संरक्षक सिकंदर लाला समेत अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में शामिल हुए संतोष भारती ने कहा कि “हमारी टीम हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।” उपाध्यक्ष विनोद खोटे ने कहा, “मैं समिति के गठन से ही तन, मन, धन से जुड़ा हूँ और आगे भी इसी तरह सहयोग करता रहूंगा।” इस पर मनोज जुगेल और रमन भारती ने अपनी सहमति दी। पूर्व पार्षद रमेश हटी ने कहा, “कार्यक्रम में कई अड़चनें आईं, लेकिन वाल्मीकि समाज की एकजुटता ने मुश्किलों को आसान किया है।”
श्रीलाल ने एक प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत कर सभी को जागरूक रहने का संदेश दिया। पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि ने कहा कि “वाल्मीकि समाज स्वाभिमानी होता है, इसलिए ऐसे सामूहिक विवाह समारोहों में सहभागिता कम होती है। समाज की बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करना आवश्यक होगा।” अनिकेत वाल्मीकि ने बताया, “समाज अब पढ़-लिखकर जागरूक हो रहा है। हमारे समाज के लोग आज आईपीएस, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं और संस्था को सहयोग भी दे रहे हैं।” बिल्लू वाल्मीकि ने कहा, “हमारी टीम न केवल तन-मन-धन से बल्कि किसी भी जरूरत पर पूरी तरह से तैयार रहेगी।” बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का वादा किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमित बेनाझाबर, रिंकू, रिंकू शेरवा, मनोज पहलवान, अनूप हजारिया, विनोद, कमल, ताराचंद, मनीष बाबू, राजेश, राघेंद्र, बच्ची लाल, सुदामा खोटे, रवि समुंद्रे, महेन्द्र, छोटू, विकास, शिवकुमार, प्रियांशु आदि उपस्थित रहे।
वाल्मीकि समाज उत्थान समिति द्वारा 8वां महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव मेला व सामूहिक विवाह का ऐलान
