हाथरस। 114वां लक्खी मेला दाऊजी महाराज के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय विराट दंगल में छोटे-बड़े 125 से अधिक मुकाबले हुए। एक लाख इक्यावन हजार रुपये की खिताबी कुश्ती में भारत केसरी रामेश्वर पहलवान सिकंदराराऊ और मध्यप्रदेश केसरी गौरव शर्मा के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, जो बराबरी पर समाप्त हुआ। एक लाख रुपये इनाम की कुश्ती में पंजाब केसरी शमशेर ने उत्तर प्रदेश केसरी धीरज को हराकर खिताब जीता। दंगल में महिला पहलवानों की कुश्तियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं। नीलम तोमर ने हर्षिता सिंह को परास्त किया, जबकि ऋचा शर्मा और श्वेता तोमर की भिड़ंत ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। दंगल के आयोजन में संयोजक पंडित संदीप शर्मा और अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा बंटी भैया ने अतिथियों का पगड़ी, दुपट्टा, गदा और चित्र भेंट कर सम्मान किया।
लक्खी मेले में विराट दंगल का रोमांच
